हिमाचल कैबिनेट निर्णय: 23 मार्च से मेलों के आयोजन और लंगर लगाने पर रोक, 190 पदों को भरने की मंजूरी

सार

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला
  • 23 मार्च से मेलों के आयोजन और लंगर लगाने पर रोक
  • छोटे कार्यक्रमों में भी अधिकतम 200 लोग हो सकेंगे शामिल
  •  इंडोर कार्यक्रमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को आने की अनुमति
  • नो मास्क नो सर्विस का नियम सख्ती से होगा लागू
  • विस्तार

    हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने शुक्रवार को बैठक में फिर से कई बंदिशें लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में 23 मार्च से मेलों के आयोजनों पर रोक लग जाएगी। अभी जो मेले चल रहे हैं, वे तीन दिन में निपटाने होंगे। सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक लंगरों पर भी रोक लगा दी गई है। निजी कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शिरकत नहीं करेंगे या इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट बैठक में नो मास्क नो सर्विस के आदेश जारी किए गए हैं। 
  • मास्क न पहनने वालों पर भी गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया। बैठक में वन रक्षक के 190 पद भरने की मंजूरी के अलावा कुछ पुलिस पोस्ट को पुलिस चौकी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया। विधायकों को गाड़ियों पर झंडी लगाने के लिए विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल पर कैबिनेट बैठक में सहमति नहीं बनी। Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

अच्छा चलता हूं ....😭 दुआओं में याद रखना ❤️😭 #RIPLegend #RAJASAHAB